Extortion of lakhs revealed: 4 including main accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:12 pm
Location
Advertisement

लाखों की नकबजनी की वारदात का खुलासा: मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 8:22 PM (IST)
लाखों की नकबजनी की वारदात का खुलासा: मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
-चोरी किये 9 लाख के जेवर, मोबाइल, फॉरेन करेंसी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

झालावाड़।
थाना सुनेल पुलिस ने पिछले महीने कस्बे में सूने पड़े एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने की वारदात का खुलासा कर घटना के मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 लाख रूपये कीमत के जेवर, एक मोबाइल, 5005 दुबई की करेंसी दिरहम व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी गोपाल भील पुत्र बालचंद (30) निवासी थाना सुनेल हाल मंगाल थाना सदर, नवाब अली पुत्र शहजाद अली (61) व राकेश उर्फ कालू पुत्र बिरधी लाल प्रजापत (59) तथा राधेश्याम धाकड़ पुत्र छगनलाल (47) निवासी थाना सुनेल जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में थाना सुनेल निवासी परिवादी अब्बास मुल्ला फिदा हुसैन ने 23 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बताया कि 20 दिसंबर को वह परिवार सहित अहमदाबाद गया था 22 दिसंबर को समधी ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी तो वह तुरंत अपने घर पहुंचा। आलमारी से लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर व 11000 दिरहम तथा घर में रखा एक मोबाइल, एक घड़ी व गैस सिलेंडर चोरी हो गए थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ सुनील कुमार के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज तकनीकी इनपुट एवं आसूचना संकलन से अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी। रविवार को घटना के मुख्य आरोपी समेत चार जनों को चोरी किए गए माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से चोरी किये गए बाकी माल की बरामदगी व अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
कर्जे के चलते चोरी की राह चुनी
आरोपी गोपाल भील मजदूरी का काम करता है। ज्यादा कर्जा होने की वजह से यह सुनेल छोड़कर अपने ससुराल मंगाल रहने लगा। जहां झालरापाटन के हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ कालू से उसकी दोस्ती हो गई। जिसके साथ मिलकर उसने पुराने कर्जों को चुकाने के लिए चोरी की योजना बनाई। रात के समय मंगाल से सुनेल आकर बंद मकानों में घटना को अंजाम देता था। पूछताछ में पूर्व में मंदिरों की दानपेटीयों की चोरी की वारदात करना कबूल किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement