Expressed gratitude to Minister Vishwendra Singh for wearing a flower garland and silver crown on the declaration of Deeg as a district.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 6:56 pm
Location
Advertisement

डीग के जिला घोषित होने पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर का जताया आभार

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 8:57 PM (IST)
डीग के जिला घोषित होने पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर का जताया आभार
भरतपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डीग को जिला घोषित करने पर स्थानीय सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर आभार जताया।
डीग स्थित लक्ष्मण मंदिर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डीग को जिला बनाने की मांग काफी समय से चली आ रही थी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीग को जिला घोषित किया इसको लेकर हम सभी को मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीग जिले के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी साथ ही किसान, युवा, विद्यार्थी और अन्य वर्गों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि डीग को जिला बनाकर आमजन की प्रशासन से दूरी कम कर सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है अब राजकीय कार्यालयों में कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गत दिवस हुई वर्षा के कारण कृषकों के हुए फसल खरावे को लेकर जिला कलक्टर को शीघ्र ही गिरदावरी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस दौरान नगरपालिका डीग के अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, नगरपालिका कुम्हेर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी डीग व कुम्हेर, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement