Expenditure observer inspected SST check posts in Punavada and Genji-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:55 pm
Location
Advertisement

व्यय प्रेक्षक ने पुनावाड़ा और गेंजी में एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 3:23 PM (IST)
व्यय प्रेक्षक ने पुनावाड़ा और गेंजी में एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया
डूंगरपुर। व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद बावकर ने सोमवार को डूंगरपुर जिले के पुनावाड़ा और गेंजी में स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य उपचुनाव के दौरान इन चेक पोस्टों पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के पालन को सुनिश्चित करना था। व्यय प्रेक्षक बावकर ने चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस के जवानों व अन्य कर्मचारियों की तैयारी और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के पालन को जांचा। उन्होंने वाहनों की जांच, व्यक्तियों की पहचान और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की सजगता, चेक पोस्टों की प्रभावी व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए संधारित किए जा रहे रजिस्टरों का अवलोकन किया। हर वाहन की गहन जांच, नकद राशि, मादक पदार्थ, शराब और मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्रियों पर कड़ी निगरानी रखने और चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वाहन के नंबर, वाहन मालिक का नाम व फोन नंबर की एंट्री करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement