Advertisement
जयपुर विकास प्राधिकरण में कार्यकारी समिति की बैठक
जयपुर,। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार - विमर्ष पश्चात् स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जोन-6 में सीकर रोड (रोड नं. 14 एनएच बाईपास से चौंमू पुलिया तक) पर 24.08 करोड रूपय के सडक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की निविदा की स्वीकृति दी गई।
घाट की गुणी टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क (टोल शुल्क) के संचालन, रखरखाव और संग्रह के लिए 91.11 करोड़ रूपये की निविदा का कार्याेत्तर स्वीकृति दी गई।
जोन-7 में सी-जोन बाईपास से मुंडिया रामसर कल्वर्ट (सी-जोन बाईपास से सिरसी मोड तक) बॉक्स ड्रेन के निर्माण कार्य के लिए (चरण-1) हेतु 9.38 करोड़ रूपये एवं (चरण-ाा) हेतु 9.38 करोड़ रूपये की निविदा का अनुमोदन किया गया।
सीकर रोड से बढारना जेडीए योजना तक मुख्य नाले का निर्माण तथा सब्जी मंडी पुलिया से उक्त नाले तक 100 फीट रोड के साथ नाली निर्माण कार्य के लिए 27.79 करोड़ रूपये की निविदा का अनुमोदन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement