Excise inspector of Kushalgarh Rameshwar lal arrested for taking bribe Rs 3500-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:26 pm
Location
Advertisement

आबकारी निरीक्षक 3500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 03 जुलाई 2017 4:52 PM (IST)
आबकारी निरीक्षक 3500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
बांसवाड़ा/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा की टीम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए आबकारी निरोधक दल कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा के आबकारी अधिकारी रामेश्वर लाल को 3500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि परिवादी लक्ष्मण निवासी पाटन तहसील कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा ने एसीबी में यह शिकायत दी कि मेरे खिलाफ जून में दर्ज प्रकरण का निस्तारण एवं चालान पेश करने तथा अवैध शराब बिक्री करने हेतु मासिक बंधी 2 हजार रुपए देने की एवज में आबकारी निरोधक दल कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा के आबकारी अधिकारी रामेश्वर लाल मुझसे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा हैं जिसमें से 55 सौ रुपये आबकारी निरीक्षक को मैं पूर्व में दे चुका हूं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप अधीक्षक पुलिस बांसवाड़ा गुलाब सिंह के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया, सत्यापन के दौरान आबकारी निरीक्षक ने 1 हजार रुपए की राशि ली एवं आज 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement