ESI clerk caught red-handed taking bribe of Rs 4000 for giving maternity benefit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 9:04 pm
Location
Advertisement

ईएसआई क्लर्क मातृत्व लाभ देने की एवज में 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 मई 2023 6:56 PM (IST)
ईएसआई क्लर्क मातृत्व लाभ देने की एवज में 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
हिसार। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) हिसार के एक क्लर्क को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी ने ईएसआई के शाखा प्रबंधक पर भी आधिकारिक ड्यूटी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान ईएसआई हिसार में क्लर्क कृष्ण के रूप में हुई है। आरोपी को हिसार जिले के निवासी जय भगवान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया कि दोनों आरोपी उसकी धर्मपत्नी के मातृत्व लाभ जारी करने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करके स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में क्लर्क को शिकायतकर्ता से 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement