Enthusiasm among public towards camps, 73 percent registration in Taranagar block-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:57 pm
Location
Advertisement

कैम्पों के प्रति आमजन में भरपूर उत्साह, तारानगर ब्लॉक में 73 प्रतिशत पंजीकरण

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 6:57 PM (IST)
कैम्पों के प्रति आमजन में भरपूर उत्साह, तारानगर ब्लॉक में 73 प्रतिशत पंजीकरण
चूरू। आमजन को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की विशेष पहल महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गाँवों के संग अभियान के प्रति आमजन में गजब का उत्साह है। सोमवार को तारानगर के हडियाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गावों के संग अभियान का शुभारम्भ हुआ।

सरपंच राकेश कुमार शर्मा ने शिविर में आये सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वागत किया। शिविर प्रभारी एवं तारानगर उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों में अब तक तारानगर उपखंड में लक्ष्य के विरूद्ध 73 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका हैं। शिविरों में वषोर्ं से अटके काम का आसानी से निस्तारण हो रहा है, जिससे आमजन में उत्साह और विश्वास की नींव विकसित होती है।

उन्होंने बताया कि शिविर में एक खाता विभाजन का प्रकरण इस तरह का आया, जिसमें कुछ खातेदार राजगढ़ के व कुछ तारानगर तहसील के विभिन्न गांवों के होने के कारण यह खाता काफी वषोर्ं से संयुक्त पड़ा था। खातेदारों को जब प्रशासन गाँवों के संग अभियान के बारे में जानकारी मिली तो सब इकट्ठा होकर शिविर में आये और आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाया। सभी ने राजस्थान सरकार की इस अभूतपूर्व पहल की खूब प्रशंसा की।

इसी क्रम में नेहरा का बास (हडियाल) निवासी महावीरसिंह ने शिविर में उपस्थित होकर बताया कि राजस्व रिकार्ड में उसकी एक बहन का नाम धापी है, जबकि उसकी ससुराल में सभी दस्तावेज सुमन के नाम से होने के कारण कठिनाई हो रही है। तहसीलदार कुलदीप कस्वां के निर्देशन पर ऑफिस कानूनगो देवकरण जोशी, गिरदावर नथूराम रुलानियां व पटवारी राकेश पूनियां ने मौके पर ही नाम शुद्धि का प्रस्ताव तैयार कर प्रार्थी को अनुतोष दिलवाया।

एसडीएम सुभाष ने बताया कि कैंप में रामलाल पुत्र रेखाराम निवासी ढाणी ग्राम पंचायत ढिंगी की वृद्धावस्था पेंशन जो काफी समय से रूकी हुई थी, को पेंशन प्रभारी राजेश कुमार ने शिविर में ही पुनः सुचारू रूप से शुरू किया।

इस दौरान विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक जयसिंह कुलड़िया सहित विभिन्न विभागों के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement