Advertisement
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से उतरा इंजन:मेंटेनेंस यार्ड से निकलते वक्त हादसा, ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे लेट

रेलवे के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि एनएमजी रैक मेंटेनेंस यार्ड से लोडिंग ट्रैक पर आ रही थी। इसमें ऑटो मोबाइल वाहन को लोड किया जाना था। जैसे ही यह रैक यार्ड से बाहर निकला तो इंजन के साइड के दो पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। तभी विशेष क्रेन के जरिए इंजन को ट्रैक पर लाया गया और गाड़ी को लोड किया जा सका।
डेढ़ घंटे लेट पहुंची ऊंचाहार एक्सप्रेस
रेल इंजन के पटरी से उतर जाने के कारण चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि इसी ट्रैक से प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर आने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंची और आगे रवाना हुई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोपहर में हादसा, जांच में जुटी रेलवे टीमें
दोपहर में हुए इस हादसे के तुरंत बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विंग की टेक्निकल टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने इंजन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रेलवे लाइन की स्थिति और तकनीकी पहलुओं की बारीकी से माप लेकर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
चंडीगढ़
Advertisement
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


