Advertisement
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में लगाए दो स्वास्थ्य जांच शिविरों का किया अवलोकन

इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी में दो जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी व बीडी फ्लोर मील के निकट हरीनगर सिंह सभा गुरूद्वारा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में चार मंडल है, जिनमें सभी अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं।
महेश नगर मंडल के तहत हरि नगर स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया हैं। यहां पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ-साथ मुलाना मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। यहां पर ईसीजी, लंग्स के टेस्ट के साथ-साथ सभी प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहें है तथा परामर्श के साथ-साथ दवाईयां भी निशुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान जो गम्भीर बीमारी के मरीज पाए जा रहे है, उन्हें रेगुलर ट्रीटमेंट के लिए अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में रैफर किया जा रहा हैं। काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नागरिक अस्पताल में ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए शिविर का अवलोकन किया व मरीजों से बातचीत की। शिविर में आसपास क्षेत्रों से सैकड़ों श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। वहीं हरि नगर सिंह सभा गुरूद्वारा में पहुंचने पर स्थानीय गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी के पदाधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
सिविल सर्जन डॉ राकेश सहल व पीएमओ डॉ पूजा के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का दोनों जगहों पर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डॉ. पूजा, नगर परिषद् अध्यक्ष स्वर्ण कौर, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, बिजेन्द्र चौहान, हर्ष बिंद्रा, पुनीत सरपाल, आरती सहगल, सुरेंद्र बिन्द्रा, श्याम सुन्दर अरोड़ा, रमन छतवाल, सुदर्शन सिंह सहगल, वरिंद्र सिंह, विजय कुमार व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
अंबाला
Advertisement
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


