Advertisement
अतिक्रमण मुक्त भीलवाड़ा : 18 दुकानों के टीन शेड, 7 दुकानों के आगे फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाए, 4 अवैध केबिन भी हटाए
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गईं। अभियान में लगभग 18 दुकानों के टीन शेड हटाए गए, जो सड़कों और गलियों में अतिक्रमण कर रहे थे। इसके साथ 4 केबिन भी हटाने की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा 7 दुकानों और प्रतिष्ठानों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।
इस व्यवस्था को क़ायम रखने के लिय निगम की एक टीम बनाई है जो रोज़ दिन में राउंड लेगी। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 11 बजे से पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची। इस दौरान पहले से मार्किंग किए अतिक्रमण को सबसे पहले हटाया गया। दुकानों के मूल आकार से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर की ट्रैफिक समस्या को देखते हुए बैठक लेकर भीलवाड़ा की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसी की पालना में अभियान की शुरुआत की गई। नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया और इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भीलवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement