Encounter in Dholpur: Keshav dacoit was shot, injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:42 am
Location
Advertisement

धौलपुर में मुठभेड़ः केशव डकैत को लगी गोली, घायल

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 4:05 PM (IST)
धौलपुर में मुठभेड़ः केशव डकैत को लगी गोली, घायल
बाड़ी/धौलपुर। चंबल के बीहड़ों में सोमवार को पुलिस और डकैतों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सरदर्द बने 1.25 लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर को धौलपुर पुलिस ने गोली मार दी। इससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पिछले 6 माह से केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह चंबल के बीहड़ों में लगातार सर्चिंग कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण, फिरौती और हत्या के प्रयास समेत 40 मामलों में डकैत केशव गुर्जर की पुलिस को तलाश थी। राजस्थान के टॉप टेन बदमाशों की सूची में भी केशव गुर्जर शामिल है। रविवार को उसके चंबल के बीहड़ों में होने की सूचना मिली थी। इस पर कोबरा की टीम सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सोहन बाबा के मंदिर के पास पहुंच गई। सुबह 5:00 से लगातार की जा रही सर्चिंग के बाद पुलिस को डकैत केशव गुर्जर दिखा। पुलिस को देखकर केशव गुर्जर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई। डकैत केशव से एक पचफेरा और कुछ जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
धौलपुर का अस्पताल बना पुलिस छावनीः
गोली लगने से घायल हुए डकैत केशव गुर्जर की खबर मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला के साथ निहालगंज प्रभारी विजय मीणा और भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया। घायल डकैत केशव गुर्जर का पीएमओ समरवीर सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement