Encounter between police and gangsters in Jandiala Guru, Amritsar, one accused injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:07 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

अमृतसर के जंडियाला गुरु में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल

khaskhabar.com: गुरुवार, 15 मई 2025 5:35 PM (IST)
अमृतसर के जंडियाला गुरु में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल
अमृतसर। जंडियाला गुरु थाना क्षेत्र में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलजीत सिंह मैनिया गांव का निवासी बताया जा रहा है।


थाना जंडियाला गुरु के एसएचओ हरचंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वही आरोपी है जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सतगुरु कलेक्शन नामक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस फायरिंग में एक युवती घायल हो गई थी, जो उस दुकान में काम करती थी। युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस को इस गिरोह के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि ये आरोपी शेख फाटा नहर के रास्ते जंडियाला गुरु की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाका लगाया। जब पुलिस ने इन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बलजीत सिंह के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे विदेश में बैठे एक गैंगस्टर का हाथ हो सकता है, जिसकी शह पर ये वारदात की गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को कस्टडी में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement