Encounter between police and criminals in Meerut, one criminal killed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 8:52 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मेरठ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 10:46 AM (IST)
मेरठ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक बदमाश ढेर
मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध रोकने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार मिशन शक्ति 5.0 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार देर रात पुलिस और 25 हजार रुपए के इनामी शातिर अपराधी शहजाद उर्फ निक्की के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने अपराधी शहजाद को ढेर कर दिया। आरोपी शहजाद पर मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, हत्या सहित कई मामले दर्ज थे और यह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी शहजाद थाना सरूरपुर के इलाके में छिपकर बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही विशेष पुलिस टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी की तो आरोपी भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शहजाद को सीने और पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद ने पहले पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे 7 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
उन्होंने बताया कि इसमें विशेष रूप से दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में वह मुख्य आरोपी था, जिसके कारण पुलिस ने उसके सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। शहजाद अवैध हथियारों का धंधा चलाता था और अपराध की दुनिया में ‘निक्की’ के नाम से कुख्यात था।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई ‘मिशन शक्ति 5.0’ का हिस्सा है, जो महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान है। पुलिस ने शहजाद के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और नकदी बरामद की है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement