Advertisement
मुरादाबाद में पुलिस-पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

दूसरी घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के अमीरपुर के जंगल में हुई, जहां मुठभेड़ में सद्दाम और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसी इलाके से हसनैन को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को घायल अवस्था में पकड़ा है। इन सभी पर पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोकशी की घटना को अंजाम देने के आरोप हैं।
पुलिस ने मौके से एक मवेशी, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, चार अवैध तमंचे और बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "मुखबिर से पशु तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दोनों थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।"
उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। सभी आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल थे। पूरी चेन को पकड़ा जा रहा है। यह कब से इस घटना में शामिल थे, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
मुरादाबाद
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


