Encounter between police and cattle smugglers in Moradabad, five arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 10:19 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मुरादाबाद में पुलिस-पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

khaskhabar.com: बुधवार, 17 सितम्बर 2025 2:29 PM (IST)
मुरादाबाद में पुलिस-पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गोकशी क्लीन' के तहत पुलिस और गो तस्करों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से चार आरोपी घायल हो गए, जबकि एक को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया। पहली मुठभेड़ पाकबड़ा थाना के डूंगरपुर रोड पर हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को आते देख पशु तस्करों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे सद्दाम और कल्लू घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के अमीरपुर के जंगल में हुई, जहां मुठभेड़ में सद्दाम और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसी इलाके से हसनैन को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को घायल अवस्था में पकड़ा है। इन सभी पर पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोकशी की घटना को अंजाम देने के आरोप हैं।
पुलिस ने मौके से एक मवेशी, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, चार अवैध तमंचे और बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "मुखबिर से पशु तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दोनों थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।"
उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। सभी आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल थे। पूरी चेन को पकड़ा जा रहा है। यह कब से इस घटना में शामिल थे, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement