Encounter between Bithri Chainpur police and miscreants, three arrested, one injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:21 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बिथरी चैनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक घायल

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 4:30 PM (IST)
बिथरी चैनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक घायल
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जबकि एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है।


पुलिस के अनुसार बीसलपुर रोड पर ग्राम सैदपुर के पास चक रोड पर यह मुठभेड़ हुई। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश हाल ही में ग्रीन वैली नवदिया झादा क्षेत्र में हुई लूट की वारदात (मुकदमा संख्या 296/25 धारा 309/4) से संबंधित हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शहवाज अली उर्फ अली खान (22 वर्ष), सिकन्दर (24 वर्ष) और अमन अंसारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी जनपद पीलीभीत के निवासी हैं। शहवाज अली को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है।

इस दौरान पुलिस टीम का हेड कांस्टेबल इस्लाख अहमद भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement