Empowerment of farmers, women, labourers and youth is the vision of the state government: Chief Minister Bhajanlal Sharma-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 6:50 pm
Location
Advertisement

किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं का सशक्तीकरण राज्य सरकार का विजन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

khaskhabar.com : बुधवार, 04 दिसम्बर 2024 7:50 PM (IST)
किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं का सशक्तीकरण राज्य सरकार का विजन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं का सशक्तीकरण राज्य सरकार का विजन है। राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम, नई योजनाएं तथा नवाचार भी इन वर्गां के कल्याण के लिए समर्पित है। शर्मा ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय सुनिश्चित करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दें।


शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रख रही है। साथ ही, राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी दी जाएगी। ऐसे में इन कार्यक्रमों में सभी वर्गां की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

लाभार्थियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों एवं आमजन की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग अपनी प्रत्येक गतिविधि के लिए जिम्मेदारी तय करे तथा उनकी लगातार समीक्षा भी करे, ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से आयोजित हो सके।

रोजगार उत्सव से लगभग 1 लाख 5 हजार युवा होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र तथा नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी। इससे लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने संबधित विभागों को निर्देश दिए कि भर्तियो की विज्ञप्तियों में तेजी लाई जाए। उन्होंने इस दौरान दी जाने वाली नियुक्तियों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध


शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार निर्णय लिए हैं। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ पर एक लाख लखपति दीदी का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रूपये प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हैल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल का शुभारंभ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महती भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन सभी कार्यक्रमों की सुनियोजित रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित हो रहे रन फॉर विकसित राजस्थान, राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी, किसान तथा महिला सम्मेलन, रोजगार उत्सव, विभिन्न लोकार्पण-शिलान्यास कार्यों सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव आयोजना अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement