Employees demonstrated against the privatization of the water supply department by the state government submitted a memorandum to the collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:33 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

राज्य सरकार द्वारा जलदाय विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

khaskhabar.com: सोमवार, 22 जुलाई 2024 5:51 PM (IST)
राज्य सरकार द्वारा जलदाय विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर। राज्य सरकार द्वारा जलदाय विभाग के निजीकरण को लेकर की जा रही तैयारियों के विरोध में जलदाय विभाग के अधिकारियों एंव कर्मचारियों के स्वर मुखर होने लगे है। राज्य सरकार द्वारा जलदाय विभाग के निजीकरण के फैसले के विरोध में सवाई माधोपुर में आज जलदाय विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी सड़कों पर उतरे और जलदाय विभाग के कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जलदाय विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्थान सरकार जलदाय विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है जो किसी भी लिहाज से ठीक नही है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा जलदाय विभाग का निजीकरण करने से जलदाय विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारियों के साथ ही उपभोक्ताओं के हित मे भी नही है। कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण से जहां विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए परेशानी बढ़ेगी, वहीं उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उपभोक्ताओं के बिलों में भी बढ़ोतरी होगी और उपभोक्ताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। जलदाय विभाग के कर्मचारियों एंव अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा जलजीवन मिशन को लेकर आरएब्ल्यूएसएस से ऋण लिया गया था। अब उसी ऋण को चुकाने के लिए राज्य सरकार जलदाय विभाग को उनके हाथों में सौंपकर जलदाय विभाग का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। जिसे जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी कभी बर्दास्त नही करेंगे और जरूरत पड़ने पर सड़को पर उतरेंगे और सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन के मध्यम से जलदाय विभाग का निजीकरण नही करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement