Emphasis on coordination catching miscreants fled-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:13 pm
Location
Advertisement

आपसी तालमेल से फरार बदमाशों को पकड़ने पर जोर

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016 6:25 PM (IST)
आपसी तालमेल से फरार बदमाशों को पकड़ने पर जोर
नारनौल । लघु सचिवालय नारनौल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आपसी ताल मेल और सहयोग से राजस्थान और जिला महेंद्रगढ़ के मोस्ट वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए बुहाना के सीओ रामसिंह चौधरी, एसएचओ पचेरी और इस जिले से डीएसपी. राजेश कुमार नारनौल एसएचओ नांगल चौधरी, सदर नारनौल, शहर नारनौल, सीआईए इंचार्ज नारनौल के साथ मीटिंग हुई । पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि इस जिले के 20 घोषित अपराधी और 41 बेल जम्पर जिला झुंझनु और अलवर जिले के रहने वाले है जिनकी तलाश में इस जिले की पुलिस रहती है । इसी तरह राजस्थान के 12 घोषित अपराधी और 20 बेल जम्पर इस जिले के रहने वाले है जिनकी राजस्थान पुलिस को तलाश है और कई अपराधी जिला महेंद्रगढ़ में अपराध करके राजस्थान में कही छुप जाते है और राजस्थान में अपराध करके हरियाणा में छुप जाते है। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि हम सब पुलिस कर्मचारी है सब पुलिस एक है अपराधियों को पकड़ना अपराध रोकना ही हमारी ड्यूटी है हमे यह नही सोचना चाहिये की यह अपराधी राजस्थान का है अपराधी तो अपराधी ही होता है चाहे कही का भी हो इस लिए हमे आपसी सहयोग करके एक दुसरे राज्य के अपराधियों को पकड़ने में मदद करनी चाहिये ।राजस्थान जिले के झुंझनुं बुहाना से आये सीओ राम सिंह चौधरी ने भी आपसी ताल मेल से अपराधियों को पकड़वाने व सहयोग करने पर जोर दिया ।
पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement