Election program announced for 8 civic bodies of Bharatpur district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:28 pm
Location
Advertisement

भरतपुर जिले की 8 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, यहां देखें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 नवम्बर 2020 2:51 PM (IST)
भरतपुर जिले की 8 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, यहां देखें
जयपुर । राज्य निर्वाचन आयोग ने भरतपुर जिले की 8 नगर निकायों (बयाना, भुसावर, डीग, कामां, कुम्हेर, नदबई, नगर और वैर) के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग ने इन नगर निकायों के आम चुनाव 42 नगर निकायों के साथ ही कराए जाने का निर्णय लिया है। इन निकायों का कार्यकाल माह दिसम्बर, 2020 में समाप्त हो रहा है।

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए 23 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्र 27 नवंबर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसंबर प्रातः 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन 3 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 दिसंबर को किया जाएगा। 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर (रविवार) प्रातः 9 बजे से होगी।

मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

1 लाख 56 हजार 234 मतदाता कर सकेंगे मतदान


मेहरा ने बताया कि इन नगर निकायों के लिए 1 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि इस मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर 2020 को किया जा चुका है एवं अंतिम प्रकाशन 19 नवंबर को होना निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार इन 8 निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 156234 है, जिनमें 82579 पुरूष, 73550 महिला एवं 5 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि इन आम चुनावों में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement