Advertisement
पेड न्यूज दी तो मीडिया पर भी होगी कार्रवाई : चुनाव आर्ब्जवर

मानसा। मानसा जिले के लिए तैनात
जनरल आबजर्बर सुखलाल भारतीय ने आज प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में आने
वाली पेड न्यूज को रोकने के लिए बनाई मीडिया सर्टीफीकेशन एंड मोनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का दौरा किया, जिस दौरान उन्होंने समिति के कामों बारे जानकारी हासिल की।
इस मौके उनके साथ जिला चुनाव अफसर-कम- उपायुक्त मानसा वरिन्दर कुमार शर्मा और तहसीलदार चुनाव भारत भूषण मौजूद थे। जनरल आबजर्बर सुखलाल भारतीय ने एमसीएमसी समिति में तैनात कर्मचारियों को पूरे ध्यान पूर्वक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने वाली पेड न्यूज देखने की हिदायत की। उन्होंने समिति में तैनात अमले को पूरी बारीकी के साथ पेड न्यूज (मूल्य की खबरें) और राजनैतिक पार्टियों की तरफ से प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिकस मीडिया द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन बाजी नजरसानी रखने के लिए भी प्रेरित किया।
इस मौके उनके साथ जिला चुनाव अफसर-कम- उपायुक्त मानसा वरिन्दर कुमार शर्मा और तहसीलदार चुनाव भारत भूषण मौजूद थे। जनरल आबजर्बर सुखलाल भारतीय ने एमसीएमसी समिति में तैनात कर्मचारियों को पूरे ध्यान पूर्वक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आने वाली पेड न्यूज देखने की हिदायत की। उन्होंने समिति में तैनात अमले को पूरी बारीकी के साथ पेड न्यूज (मूल्य की खबरें) और राजनैतिक पार्टियों की तरफ से प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिकस मीडिया द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन बाजी नजरसानी रखने के लिए भी प्रेरित किया।
[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]
[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
मंसा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
