Advertisement
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत : दीपावली पर मंदिर में दीपक लगाकर लौट रही थी घर, रोड क्रॉस करते हादसा
पार्वती पांडेय गोवर्धनपुरा कोटड़ी की निवासी थीं। उनके बेटे राकेश पांडेय ने बताया कि घर से मंदिर की दूरी केवल 200 मीटर थी और उनकी मां नियमित रूप से रोड क्रॉस करके मंदिर जाया करती थीं। दीपावली के दिन, जब वह शाम सवा 6 बजे मंदिर में दीपक लगाकर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।
बाइक सवार ने तेज रफ्तार में आकर पार्वती को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गईं। बाइक सवार भी टक्कर के बाद लगभग 10 फीट दूर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने पार्वती को नजदीकी एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया।
राकेश ने आगे बताया कि घर पर पूजा की तैयारी चल रही थी, और जब उनकी मां डेढ़ घंटे तक घर नहीं लौटीं, तो परिवार को अनहोनी का अंदेशा हुआ। उनके भतीजे ने उन्हें खोजने के लिए मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की। आखिरकार, करीब डेढ़ से दो घंटे बाद उन्हें अस्पताल में उनकी मां के होने की जानकारी मिली, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बाइक सवार कितनी तेज गति से आ रहा था। यह घटना न केवल परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी है, बल्कि यह सड़क पर सुरक्षा के मुद्दे पर भी गंभीर सवाल उठाती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement