हापुड़। एक दंपति ने आज हापुड़ कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया। ग़नीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया और हिरासत में ले लिया। पीड़ित दंपति ने बताया कि सपा नेता इस्ते प्रधान पर अपनी 7 बीघा ;15 विस्वा द्धजमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि धोलाना तहसील में उनके घर के पास ही उनकी करीब 7 बीघा जमीन पर सपा नेता ने अपनी दबंगई से कब्ज़ा कर लिया है।