Advertisement
बुजुर्ग कैंसर मरीज को आया हार्ट अटैक, चिकित्सको ने किया सफल इलाज

जयपुर। एपेक्स हाॅस्पिटल के चिकित्सको ने कैंसर से जूझ रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने के बाद पूरी तरह से ठीक करने में सफलता प्राप्त की हैं। सीनीयर कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. बीएम गोयल के निर्देशन में मरीज को अत्याधुनिक तकनीक रोटा ट्रिप्सी से एन्जियोप्लाॅस्टी कर उसे पूरी तरह ठीक किया गया। इससे पूर्व चिकित्सको ने मरीज की स्थिति को देखते हुए बायपास करने से मना कर दिया था। डाॅ. गोयल ने बताया कि मरीज की हाॅर्ट की तीनों नसों में समस्या थी एवं इनमे केल्सियम भर चुका था। इसके बाद रोटा ट्रिप्सी तकनीक के जरिये रोटाएबलिशन एवं आईवीएल द्वारा एन्जियोप्लास्टी कर उसे ठीक कर अगले ही दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। कैंसर से जूझ रहे बुजुर्ग मरीज का हार्ट अटैक से सुरक्षित निकालने का अपनी तरह का यह दुर्लभतम मामला हैं। गोयल ने बताया कि कार्डियक संबंधी परेशानी आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क किया जाए तो विभिन्न समस्याओं का त्वरित इलाज संभव है। गोयल ने कहा कि वर्तमान में अत्याधुनिक तकनीके कार्डियक संबंधित बीमारियों के लिए उपलब्ध है एवं एपेक्स हाॅस्पिटल में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
