Education gives us knowledge and skill is the science of implementing that knowledge: Rajyavardhan Rathore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:54 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

शिक्षा हमें ज्ञान देती है और skill उस ज्ञान को अमल में लाने का विज्ञान है : राज्यवर्धन राठौड़

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 7:03 PM (IST)
शिक्षा हमें ज्ञान देती है और skill उस ज्ञान को अमल में लाने का विज्ञान है : राज्यवर्धन राठौड़
जयपुर। कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह एवं कुलगीत के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रों को उपाधि से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहाकि छात्र आने वाले भारत की तकदीर भी है और तस्वीर भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कौशल पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
छात्रों को स्कूल और कॉलेज में ही ट्रेंड कर दिया जा रहा है ताकि उन्हें भविष्य में अपने कार्य क्षेत्र में परेशान न होना पड़े। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कौशल से सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का निर्माण करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement