Earthquake light shocks in Himachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:26 pm
Location
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 जुलाई 2017 09:11 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके
शिमला| हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस इलाके में मई महीने में भी लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, "शाम 7.18 बजे रिक्टर पैमाना पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।"

उन्होंने कहा कि चंबा में किसी भी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि भूकंप का अधिकेंद्र जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित चंबा इलाके में था।

चंबा इलाके में 19 मई से लगातार तीन दिनों तक भूकंप के छह झटके महसूस किए गए थे। प्रत्येक दिन भूंकप के दो झटके आए थे। 14 जून को भी भूकंप के हल्के झटके आए थे।

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में 1905 में सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement