Each grain will be bought from farmers, payment will be made on the spot: Bhagwant Mann-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 5:49 pm
Location
Advertisement

किसानों से एक-एक दाना खरीदा जाएगा, मौके पर ही होगा भुगतानः भगवंत मान

khaskhabar.com : बुधवार, 29 मार्च 2023 9:11 PM (IST)
किसानों से एक-एक दाना खरीदा जाएगा, मौके पर ही होगा भुगतानः भगवंत मान
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सरकार की लगातार कोशिशों के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने रबी खऱीद सीजऩ में गेहूं की खऱीद के लिए पंजाब को 29 हज़ार करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने आरबीआई द्वारा सीसीएल के 25,445 करोड़ रुपए पहले ही जारी करने पर संतुष्टी ज़ाहिर की। आरबीआई. ने इस सीजन के लिए राज्य सरकार द्वारा माँग में से सीसीएल का बड़ा हिस्सा जारी कर दिया है। इससे मौजूदा खऱीद सीजऩ के दौरान गेहूँ की खऱीद को सुचारू तरीके से करना सुनिश्चित बनेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों की फ़सल का दाना-दाना सुचारू तरीके से खऱीदना सुनिश्चित बनाया जाए और मंडियों में पुख़्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहली अप्रैल से खऱीद शुरू होने के पहले दिन से ही फसल की अदायगी ज़रूर सुनिश्चित बनाई जाए। राज्य सरकार किसानों की उपज का हरेक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की खऱीद के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। जिससे किसानों को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। राज्य सरकार अनाज की सुचारू तरीके से खऱीद के लिए पाबंद है। जि़क्रयोग्य है कि गेहूँ की खऱीद पहली अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 31 मई तक चलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement