Due to the popularity of CM Manohar Lal, the BJP won all five seats.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 5:29 pm
Location
Advertisement

सीएम की लोकप्रियता की वजह से भाजपा को सभी पांच सीटों पर मिली जीत

khaskhabar.com : बुधवार, 19 दिसम्बर 2018 5:43 PM (IST)
सीएम की लोकप्रियता की वजह से भाजपा को सभी पांच सीटों पर मिली जीत
कैथल। हरियाणा की सभी पांचो मेयर की सीटो पर भाजपा को मिली शानदार जीत से पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल ने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा को मिली भारी जीत हरियाणा के मुख्यमंन्त्री मनोहर लाल की लोकप्रियता का नतीजा है । भाजपा नेत्री शैली मुंजाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को यह अहसास हो गया है कि ईमानदार और नेक नियत वाले मुख्यमंन्त्री ही प्रदेश का विकास कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनायों का आम जनता को भारी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बजेगा और 2019 में मोदी सरकार पूरे बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंन्त्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी विधानसभा इलाको में समान विकास करवाया है जिसकारण प्रदेश की जनता उन्हें जी जान से चाहती है। शैली मुंजाल ने कहा कि भाजपा संगठन लगातार मजबूती पकड़ रहा है जबकि अन्य राजनीतिक दलों में गुटबाजी बढ़ती जा रही है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेत्री शैली मुंजाल पिछले कई दिनों से करनाल से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार रेणु गुप्ता के प्रचार प्रसार में दिनरात जुटी हुई थी। उन्होंने कहा कि रेणु गुप्ता की जीत ने साबित कर दिया है कि जनता जातपात में नही बल्कि विकास में विश्वास रखती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement