Due to the efforts of Colonel Rajyavardhan Rathore, 10,000 sq.m. land has been approved for the satellite hospital in Jhotwara, it will be allotted soon-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 3:13 am
Location
Advertisement

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से झोटवाड़ा में सैटेलाइट अस्पताल के लिए 10,000 वर्गमीटर. भूमि मंजूर, जल्द होगा आवंटन

khaskhabar.com : बुधवार, 20 नवम्बर 2024 7:39 PM (IST)
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से झोटवाड़ा में सैटेलाइट अस्पताल के लिए 10,000 वर्गमीटर. भूमि मंजूर, जल्द होगा आवंटन
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में झोटवाड़ा में सैटेलाइट अस्पताल के लिए 10,000 वर्गमीटर भूमि आवंटन स्वीकृत किया गया है।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जनता को इसके लिए बधाई दी है। राठौड़ ने प्रदेश में सरकार बनते ही इसकी घोषणा की थी और कुछ ही महीने में इस विकास कार्य हेतु काम शुरू हो चुका है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के इन सार्थक प्रयासों के लिए जनता ने उनका धन्यवाद और आभार जताया है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, हम जनता की सेवा और सुविधाओं के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारा वादा है और हम अपने हर वादे पूरे कर रहे हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, चाहे आयुष्मान भारत योजना हो, PHC, CHC से लेकर वेलनेस सेंटर को मजबूत बनाना हो, योग से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना हो, या मेडिकल क्षेत्र में सीटों को बढ़ाना हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत कर देश के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement