Driver shot and business person robbed millions jewelery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 1:44 am
Location
Advertisement

ड्राईवर को गोली मारकर व्यापारी से लूटे लाखों के जेवरात

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 अक्टूबर 2016 09:55 AM (IST)
ड्राईवर को गोली मारकर व्यापारी से लूटे लाखों के जेवरात
अयोध्या। जिले में हाईवे लुटेरों का आतंक कायम है। रुदौली से स्विफ्ट कार से घर फैज़ाबाद लौट रहे सरार्फा व्यापारी से लाखों की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को चाकू मार दिया व डाईवर के पैर में गोली मार दी। इसके बाद व्यापारी के पास मौजूद 15 हजार कैश तथा साढ़े 3 किलो चांदी को लूट कर बदमाश भाग गये। पुलिस ने अभियान चलाया पर कोई हाथ नहीं आ सका। नगर कोतवाली के मुकेरी टोला ठठरहिया के रहने वाले हरीश कौशल पुत्र बृजकिशोर अपनी कार से रुदौली से रविवार देर शाम लौट रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। सत्तीचौरा के गोडवा के पास जैसे ही वे पहुंचे पीछे बोलेरो से पीछा कर रहे चार की संख्या में बदमाशो ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया और दो बदमाशों ने कार को घेर हरीश को कार का कांच खोलने के लिए कहा लेकिन हरीश ने कांच खोलने से मना किया तो बदमाशों ने कार का कांच तोड़ डाला और डाईवर को बदमाशों ने पैर में गोली मार दी तथा हरीश पर कार का कांच तोड़कर चाकू से कंधे पर वार कर घायल कर दिया।

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement