Advertisement
ड्राईवर को गोली मारकर व्यापारी से लूटे लाखों के जेवरात

अयोध्या। जिले में हाईवे लुटेरों का आतंक कायम है। रुदौली से स्विफ्ट कार से घर फैज़ाबाद लौट रहे सरार्फा व्यापारी से लाखों की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को चाकू मार दिया व डाईवर के पैर में गोली मार दी। इसके बाद व्यापारी के पास मौजूद 15 हजार कैश तथा साढ़े 3 किलो चांदी को लूट कर बदमाश भाग गये। पुलिस ने अभियान चलाया पर कोई हाथ नहीं आ सका। नगर कोतवाली के मुकेरी टोला ठठरहिया के रहने वाले हरीश कौशल पुत्र बृजकिशोर अपनी कार से रुदौली से रविवार देर शाम लौट रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। सत्तीचौरा के गोडवा के पास जैसे ही वे पहुंचे पीछे बोलेरो से पीछा कर रहे चार की संख्या में बदमाशो ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया और दो बदमाशों ने कार को घेर हरीश को कार का कांच खोलने के लिए कहा लेकिन हरीश ने कांच खोलने से मना किया तो बदमाशों ने कार का कांच तोड़ डाला और डाईवर को बदमाशों ने पैर में गोली मार दी तथा हरीश पर कार का कांच तोड़कर चाकू से कंधे पर वार कर घायल कर दिया।
Advertisement
Advertisement
फैज़ाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
