Advertisement
नेट थिएटर पर नाटक तुरंत मंगोड़ी का मंचन : अभिनय के विभिन्न मसालो से तैयार तुरंत मंगोड़ी के स्वाद का दर्शकों ने उठाया आनंद
नेटथियेट के अनिल मारवाड़ी ने बताया कि यह रंगमंच 16 वीं 18वीं शताब्दी में कोमेडिया डेलआर्ट के कलाकारों द्वारा रंगमंच के इस फोम का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार नाद सोसायटी के कलाकार माह के अंत में बिना किसी पूर्व तैयारी के तैयार प्रस्तुति को प्रस्तुत करतें है। इस तरह का यह दूसरा प्रयास है। तुरत मंगोड़ी राजस्थान की एक ऐसी सब्जी है जिसे बिना किसी पूर्व तैयारी के अचानक आये मेहमान के लिये चटपटी बेसन और अन्य घरेलु मसालो की सब्जी तैयार की जा सकती है। इसी सब्जी का शीर्षक बनाकर प्रस्तुति दी गई।
इस इम्प्रोवसनल प्रस्तुति में वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा ‘‘राजू’’, मनोज स्वामी, जीवितेष शर्मा और रेनू सनाढ्य ने तुरंत कहानी गढते हुऐ शानदार नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों अभिनय के विभिन्न भावों से प्रभावित कर अमिट छाप छोडी। प्रकाश अंकित शर्मा नोनू और मंच सहायक घृति शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, मुकेश सैनी आदि रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement