Drama Turant Mangodi staged on Net Theatre: Audience enjoyed the taste of Turant Mangodi prepared with various spices of acting.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:02 pm
Location
Advertisement

नेट थिएटर पर नाटक तुरंत मंगोड़ी का मंचन : अभिनय के विभिन्न मसालो से तैयार तुरंत मंगोड़ी के स्वाद का दर्शकों ने उठाया आनंद

khaskhabar.com : शनिवार, 30 नवम्बर 2024 7:20 PM (IST)
नेट थिएटर पर नाटक तुरंत मंगोड़ी का मंचन : अभिनय के विभिन्न मसालो से तैयार तुरंत मंगोड़ी के स्वाद का दर्शकों ने उठाया आनंद
जयपुर । नाद सोसायटी के कलाकारों द्वारा रंगमंडल योजना के अंतर्गत इम्प्रोवाइजेशनल रंगमंच से प्रभावित नाट्य प्रस्तुति सीरीज 2 ‘‘तुरत मंगोड़ी’’ का मंचन किया गया। नाटक में अभिनय के विभिन्न भावों के माध्यम से तुरंत तैयार की गई कहानी का सशक्त नाट्य मंचन कर प्रस्तुति दी गई।

नेटथियेट के अनिल मारवाड़ी ने बताया कि यह रंगमंच 16 वीं 18वीं शताब्दी में कोमेडिया डेलआर्ट के कलाकारों द्वारा रंगमंच के इस फोम का प्रदर्शन किया गया। इसी‌ प्रकार नाद सोसायटी के कलाकार माह के अंत में बिना किसी पूर्व तैयारी के तैयार प्रस्तुति को प्रस्तुत करतें है। इस तरह का यह दूसरा प्रयास है। तुरत मंगोड़ी राजस्थान की एक ऐसी सब्जी है जिसे बिना किसी पूर्व तैयारी के अचानक आये मेहमान के लिये चटपटी बेसन और अन्य घरेलु मसालो की सब्जी तैयार की जा सकती है। इसी सब्जी का शीर्षक बनाकर प्रस्तुति दी गई।
इस इम्प्रोवसनल प्रस्तुति में वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा ‘‘राजू’’, मनोज स्वामी, जीवितेष शर्मा और रेनू सनाढ्य ने तुरंत कहानी गढते हुऐ शानदार नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों अभिनय के विभिन्न भावों से प्रभावित कर अमिट छाप छोडी। प्रकाश अंकित शर्मा नोनू और मंच सहायक घृति शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, मुकेश सैनी आदि रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement