Dr. Garg approved 23 lakh 48 thousand for ICT labs in 37 schools-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:36 am
Location
Advertisement

डॉ. गर्ग ने 37 विद्यालयों में आईसीटी लैब के लिये 23 लाख 48 हजार किये स्वीकृत

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 मार्च 2023 5:25 PM (IST)
डॉ. गर्ग ने 37 विद्यालयों में आईसीटी लैब के लिये 23 लाख 48 हजार किये स्वीकृत
-लैब स्थापना के बाद विद्यार्थी कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे

भरतपुर।
तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधान सभा क्षेत्र के 37 विद्यालयों में इन्फॉरमेशन एण्ड कम्युनीकेशन टैक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब की स्थापना के लिए 23 लाख 48 हजार 250 रुपये स्वीकृत किये हैं। इन विद्यालयों में 23 सीनियर सैकण्डरी एवं 8 महात्मा गांधी विद्यालय शामिल हैं।
डॉ. गर्ग ने बताया कि आईसीटी लैब स्थापना के लिये प्रत्येक विद्यालय को 75 हजार 750 रुपये विधायक निधि से स्वीकृत किये गये हैं। इन विद्यालयों में सीनियर सैकण्डरी स्कूल बरसो, प. मेवाराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल जाटौली घना, सीनियर सैकण्डरी स्कूल बिलौठी, सीनियर सैकण्डरी स्कूल नगला बिलौठी, सीनियर सैकण्डरी स्कूल फुलवारा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल गांवडी, स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री सुमेरसिंह सीनियर सैकण्डरी स्कूल चारर्लीगंज, सीनियर सैकण्डरी स्कूल घुस्यारी, सीनियर सैकण्डरी स्कूल नौगाया, सीनियर सैकण्डरी स्कूल तमरौली, सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाघई, सीनियर सैकण्डरी स्कूल खैमरा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल बराखुर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल मौरोली, सीनियर सैकण्डरी स्कूल मुरवारा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल सिमको भरतपुर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमालपुरा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल विशिष्ठ मोन्टेसरी किला भरतपुर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल कृष्णा नगर किशनपुरा भरतपुर, सीनियर सैकण्डरी स्कूल नगला सैह, सीनियर सैकण्डरी स्कूल रामपुरा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल रूंध इकरन, सीनियर सैकण्डरी स्कूल उंदरा शामिल है।
इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल नगला परशुराम, महात्मा गांधी स्कूल सूती, महात्मा गांधी स्कूल मंहगाया, महात्मा गांधी स्कूल विजय नगर भरतपुर, महात्मा गांधी स्कूल सिविल लाइन भरतपुर, महात्मा गांधी स्कूल पीपला, महात्मा गांधी स्कूल चिकसाना, महात्मा गांधी स्कूल एसबीके विंग 2 भरतपुर में भी आईसीटी लैब के लिए राशि जारी की गई है।
डॉ. गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में 3 लाख 3 हजार रुपये की लागत से आईसीटी लैब स्थापित की जायेगी। जिसमें 2 लाख 25 हजार रुपये की राशि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी शेष राशि विधायक कोष से जारी की जा चुकी है। विद्यालयों में इन्फॉरमेशन एण्ड कम्युनीकेशन टैक्नोलॉजी लैब की स्थापना के बाद विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की शिक्षा मिलनी प्रारंभ हो जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement