Donkey Fair canceled due to violation of covid rules in UP -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:14 pm
Location
Advertisement

यूपी में कोविड नियमों के उल्लंघन की वजह से गधों का मेला रद्द

khaskhabar.com : सोमवार, 05 अप्रैल 2021 12:18 PM (IST)
यूपी में कोविड नियमों के उल्लंघन की वजह से गधों का मेला रद्द
कौशांबी । यहां के कड़ा धाम के पास वार्षिक रूप से आयोजित गधों के मेले पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गई है क्योंकि इसमें पर्याप्त अनुमतियों की कमी पाई गईं और कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन होते पाया गया। कौशांबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा, रविवार सुबह शुरू हुए दो दिवसीय गर्दभ मेले को कुछ घंटे बाद शाम को ही रद्द कर दिया गया।

कड़ा इलाके में शीतला धाम के पास आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रजातियों और नस्लों के गधों की प्रदर्शनी लगती है, जिन्हें खरीद-बिक्री के लिए देश के विभिन्न इलाकों से लाया जाता है।

मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां गधों पर रंगों से तरह-तरह की कलाकारी की जाती है और बेचे जाने से पहले उन्हें भरपेट भोजन भी कराया जाता है।

'धोबी' और 'पंडा' कबीले के लोग मिलकर चैत्र माह में इसका आयोजन करते हैं।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement