Advertisement
ज्वालामुखी में Dogra जवानों ने मनाया O P Hill Day

सूबेदार राजेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि 1965 में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भीषण युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ओपी हिल पर कब्जा जमाने वाले के लिए अपनी जान की बाजी दी । इस युद्ध में कैप्टन गौतम मुबाई के साथ ही 100 से अधिक जांबाज सैनिक शहीद हुए थे और इनके पराक्रम को पांच महावीर चक्र, तीन वीर चक्र, 13 सेना मेडल और 11 सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। ओपी हिल से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने की जिम्मेदारी भीम्बेर गली ब्रिगेड के जवानों को दी गई थी। भीषण युद्ध के बाद दो-तीन नवंबर को भारतीय जवानों ने हिल पर कब्जा जमा लिया था।
इस अवसर पर कर्नल परमार कैप्टन रोशन लाल, कैप्टन परवीन कुमार, कैप्टन केवल कृष्ण , कैप्टन सतीश शर्मा , कैप्टन महावीर, कैप्टन प्रवीन सिंह , कैप्टन दिलबाग,सुबेदार राजेन्दर राणा, सुबेदार सुरेश कुमार, सुबेदार त्रिलो चंद,सुबेदार अजय कुमार, हवलदार ठाकुर जसवीर सिंह हवलदार पंजाब सिंह सुबेदार सुरेश सडयाल, सुबेदार राजेन्दर रांगडा, सुबेदार त्रिलोक चंद, सुबेदार राजेन्दर सिंह राणा , हवलदार ठाकुर जसवीर सिंह , हवलदार पंजाब सिंह ,के साथ बडी तादाद में वेटरन व वीर नारियां मौजूद रहे। इस अवसर पर वीर नारियों को भी सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
ज्वालामुखी
Advertisement
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


