Dogra soldiers celebrated OP Hill Day in Jwalamukhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:53 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

ज्वालामुखी में Dogra जवानों ने मनाया O P Hill Day

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 8:40 PM (IST)
ज्वालामुखी में Dogra जवानों ने मनाया O P Hill Day
ज्वालामुखी। भारतीय सेना के डोगरा रेजिमेंट की दूसरी बटालियन में अपनी सेवा दे चुके जवानों ने यहां आयोजित समारोह में ओ पी हिल डे मनाया। इस अवसर पर वेटरन व वीर जवानों ने भारत चीन युद्ध में ओ पी हिल ऑपरेशन में अपनी शहादत देने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कर्नल विधि चंद लगवाल ने डोगरा जवानों के अदम्य साहस एवं वीरता को स्मरण करते हुये अपनी सेवा दे चुके वेटरन को हर साल इसी तरह गे टू गैदर कार्यक्रम निरंतर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत चीन युद्ध के दौरान ओ पी हिल को फतेह करने वाले जवानों ने अपनी वीरता का अदम्य साहस दिखाया। इस आप्रेशन में देश के लिये शहादत देने वाले जवानों को स्मरण करने के लिये ही ओ पी हिल डे मनाया जाता है। ओपी हिल डे को भारतीय सेना ने 1965 के युद्ध में ओपी हिल पर अपनी जीत के सम्मान में मनाया। इस लड़ाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराकर नौशेरा सेक्टर में ओपी हिल पर कब्ज़ा कर लिया था। यह जीत 2-3 नवंबर 1965 को भीषण जंग के बाद मिली थी और भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों को वीरता के लिए सम्मानित किया गया था।
सूबेदार राजेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि 1965 में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भीषण युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ओपी हिल पर कब्जा जमाने वाले के लिए अपनी जान की बाजी दी । इस युद्ध में कैप्टन गौतम मुबाई के साथ ही 100 से अधिक जांबाज सैनिक शहीद हुए थे और इनके पराक्रम को पांच महावीर चक्र, तीन वीर चक्र, 13 सेना मेडल और 11 सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। ओपी हिल से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने की जिम्मेदारी भीम्बेर गली ब्रिगेड के जवानों को दी गई थी। भीषण युद्ध के बाद दो-तीन नवंबर को भारतीय जवानों ने हिल पर कब्जा जमा लिया था।
इस अवसर पर कर्नल परमार कैप्टन रोशन लाल, कैप्टन परवीन कुमार, कैप्टन केवल कृष्ण , कैप्टन सतीश शर्मा , कैप्टन महावीर, कैप्टन प्रवीन सिंह , कैप्टन दिलबाग,सुबेदार राजेन्दर राणा, सुबेदार सुरेश कुमार, सुबेदार त्रिलो चंद,सुबेदार अजय कुमार, हवलदार ठाकुर जसवीर सिंह हवलदार पंजाब सिंह सुबेदार सुरेश सडयाल, सुबेदार राजेन्दर रांगडा, सुबेदार त्रिलोक चंद, सुबेदार राजेन्दर सिंह राणा , हवलदार ठाकुर जसवीर सिंह , हवलदार पंजाब सिंह ,के साथ बडी तादाद में वेटरन व वीर नारियां मौजूद रहे। इस अवसर पर वीर नारियों को भी सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement