Do not refuse to accept 10 rupees coin: Deputy Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:04 pm
Location
Advertisement

10 रूपये का सिक्का लेने से ना करें मना: उपायुक्त

khaskhabar.com : बुधवार, 19 अप्रैल 2017 7:27 PM (IST)
10 रूपये का सिक्का लेने से ना करें मना: उपायुक्त
चंबा। यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी 10 के सिक्के को लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज हो सकता है। उपायुक्त ने आज इसको लेकर बाकायदा लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति 10 के सिक्के को लेने से मना ना करे। उन्होंने व्यापारी वर्ग से भी कहा कि भारी मात्रा में 10 के सिक्कों को बैंकों में जमा ना करें। 10 के सिक्कों को भारी मात्रा में बैंकों में जमा करवाने के चलते सिक्कों के प्रचलन में असंतुलन बनता है। गौरतलब है कि कुछ समय से 10 के सिक्कों को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। नतीजतन 10 के सिक्कों को व्यापारियों के अलावा अन्य वर्गों द्वारा लेने से मना किया जा रहा है। उधर, भारतीय स्टेट बैंक की चंबा शाखा के मुख्य प्रबंधक एल.आर. ठाकुर ने कहा कि यदि व्यापारी रोज भारी मात्रा में सिक्कों को बैंकों में जमा करवाने के लिए लाते लाते हैं, तो इससे अनावश्यक समय तो जाया होगा ही साथ ही बैंक में इतनी बड़ी मात्रा में सिक्कों को रखना भी नामुमकिन होगा।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement