Do not be lax in implementing flagship schemes: District Collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 1:00 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में ढ़िलाई नही बरतेंः जिला कलेक्टर

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 7:48 PM (IST)
फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में ढ़िलाई नही बरतेंः जिला कलेक्टर
भरतपुर। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करते हुए पात्रजनों को स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करें। जिला कलेक्टर सोमवार को फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने लक्ष्यों में पिछडने वाले विभागों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी प्रतिमाह लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करते हुए फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्रजनों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतिमाह विभागीय स्तर पर मॉनिटिंग कर सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं में लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में फॉर्मपौंड, तारबंदी, ड्रिप, फव्वारा आदि अनुदान की योजनाओं के लिए किसानों को प्रेरित करे जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा लिया जा सके। उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों में किसानों को फॉर्मपौंड के लाभ से अवगत कराते हुए वर्षा जल का सदुपयोग के लिए एक्सपोजर विजिट कराने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा के क्षेत्र में फ्लैगशिप योजनाओं के लक्ष्यों में पिछडने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर समन्वय करते हुए प्रधानमंत्री आयुषमान भारत अवसंरचना के कार्यों को पूरा कराने, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा करना सुनिश्चित करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूरा करायें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत शेष कार्यों को गति देने ग्रामीण क्षेत्रो में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान में रिचार्ज पिट बनवाने के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने, राजीविका के तहत ड्रोन दीदी, नमो दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी के लिए महिला समूहों को लाभान्वित करते हुए लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने श्रम विभाग को भवन निर्माण संश्रमिक योजना में पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करने, ऊर्जा विभाग को कुसुम योजना के तहत विद्युत तंत्र सुधार, सौर ऊर्जा संयत्र के लिए लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पंच गौरव के तहत जिला की विशेषताओं के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पुनः प्रस्ताव तैयार कर आवंटित बजट का उपयोग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर जिला परिषद सीईओ मृदुलसिंह, निदेशक घना मानससिंह, सचिव बीडीए सुरेश नवल, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, सिटी राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement