Advertisement
फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में ढ़िलाई नही बरतेंः जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा के क्षेत्र में फ्लैगशिप योजनाओं के लक्ष्यों में पिछडने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर समन्वय करते हुए प्रधानमंत्री आयुषमान भारत अवसंरचना के कार्यों को पूरा कराने, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा करना सुनिश्चित करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूरा करायें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत शेष कार्यों को गति देने ग्रामीण क्षेत्रो में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान में रिचार्ज पिट बनवाने के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने, राजीविका के तहत ड्रोन दीदी, नमो दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी के लिए महिला समूहों को लाभान्वित करते हुए लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने श्रम विभाग को भवन निर्माण संश्रमिक योजना में पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करने, ऊर्जा विभाग को कुसुम योजना के तहत विद्युत तंत्र सुधार, सौर ऊर्जा संयत्र के लिए लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पंच गौरव के तहत जिला की विशेषताओं के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पुनः प्रस्ताव तैयार कर आवंटित बजट का उपयोग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर जिला परिषद सीईओ मृदुलसिंह, निदेशक घना मानससिंह, सचिव बीडीए सुरेश नवल, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, सिटी राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
भरतपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



