Divisional Commissioner took a review meeting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:22 pm
Location
Advertisement

बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए करें बंदोबस्त : संभागीय आयुक्त

khaskhabar.com : शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 8:11 PM (IST)
बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए करें बंदोबस्त : संभागीय आयुक्त
बीकानेर। संभागीय आयुक्त सुवालाल ने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए संबंधित विभाग अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। वे शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में मौसमी बीमारियों से बचाव तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में गठित संभाग स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार मौसमी बीमारियों से आमजन का बचाव करते हुए, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा दी जाए। उन्हें घरों के आसपास सफाई रखने तथा पानी को जमा नहीं होने देने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीके कृष्णन, संयुक्त निदेशक चिकित्सा सेवा डॉ. एच.एस. बराड़, मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार बीएल सर्वा, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दूबे सहित नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


यह भी पढ़े :मुलायम की दूसरी पत्नी ने CM अखिलेश के खिलाफ रची साजिश, उन्हें शिवपाल का समर्थन

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement