District task force meeting organized under Beti Bachao Beti Padhao scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:09 am
Location
Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 5:54 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित
जोधपुर। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स, वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार (डीआरडीए हॉल) में आयोजित हुई।

बैठक में उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए एजेण्डावार चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत सरकार द्वारा संशोधित राशि अनुसार प्रस्तावित गतिविधियों / कार्यक्रमों आयोजन पर चर्चा की गई। संबंधित विभागों को एमआईएस पोर्टल की प्रगति नियत समयावधि में प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। ब्लॉक स्तर पर नियमित बीटीएफ बैठको के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया तथा वनस्टॉप सेण्टर की प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला महिला समाधान समिति एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों की नियमित बैठक आयोजन संबंधी निर्देश दिये गये। विभिन्न विभागों के जिला, ब्लॉक, एवं ग्राम पंचायत पर स्थित कार्यालयों में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध, एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार कार्यालयों में आंतरिक समिति के गठन कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर पूर्व/जोधपुर पश्चिम/जोधपुर ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग संजय परिहार, तहसीलदार जोधपुर विकास प्राधिकरण भार्गवी सांदू, संरक्षण अधिकारी सुनीता बेनीवाल, संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा, संरक्षण अधिकारी सुनिता, निरीक्षक श्रम विभाग योद्धेश चौहान, जिला समन्वयक पोषण अभियान कानाराम, जिला आशा समन्वयक चिकित्सा विभाग महावीर सिंह, उपनिरिक्षक महिला थाना ग्रामीण लीला कुमारी, कृषि अधिकारी नेमाराम मुंदियाड़ा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पावटा सेटेलाइट अस्पताल धनराज, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कौशिक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला रोजगार कार्यालय, किशोरवन, ग्रामीण विकास विज्ञान समिति से वीणा माथुर तथा अन्य विभागीय प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement