District presidents should be selected based on the opinion of workers; use of influence is inappropriate: Ashok Gehlot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:00 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

ज़िला अध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं की राय से ही हो, प्रभाव का इस्तेमाल अनुचित : अशोक गहलोत

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 11:42 AM (IST)
ज़िला अध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं की राय से ही हो, प्रभाव का इस्तेमाल अनुचित : अशोक गहलोत
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के माध्यम से कहा कि सृजन अभियान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक अभिनव और लोकतांत्रिक प्रयोग है, जिसके तहत जिले के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय लेकर जिला अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर किसी विशेष नेता के पक्ष में प्रस्ताव पारित करने या किसी वरिष्ठ नेता को जिला अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत करने जैसी खबरें सामने आई हैं, जो उचित नहीं हैं। अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया कि किसी भी वरिष्ठ नेता द्वारा प्रभाव का इस्तेमाल करना या कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्ताव पारित करना हाईकमान की भावना के अनुरूप नहीं है। इस अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि पर्यवेक्षक मंडल सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ज़िला अध्यक्ष का चयन करे, ताकि हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement