District level Gandhi Darshan two day training camp on 25 and 26-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 3:18 am
Location
Advertisement

जिला स्तरीय गांधी दर्शन दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 25 व 26 को

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2023 5:11 PM (IST)
जिला स्तरीय गांधी दर्शन दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 25 व 26 को
-शिविर प्रकोष्ठ के अधिकारियों का आयोजन स्थल का दौरा एवं तैयारियों के संबंध में बैठक की

जोधपुर।
शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के आदेशानुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर राजाराम आश्रम शिकारपुरा तहसील लूणी में 25 व 26 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेशानुसार शिविर प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बुधवार को राजाराम आश्रम शिकारपुरा का दौरा किया एवं तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में आवास, साफ सफाई, पानी, बिजली, भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा ,परिवहन एवं प्रशिक्षण स्थल के समस्त सुसंगत व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया।

प्रशिक्षण के लिए जिले के सभी ब्लॉक के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे गांधीवादी विचारक प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षण देंगे। दो दिवसीय प्रशिक्षण में योगाभ्यास, गांधी विचारों पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गणपत लाल सुथार, उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया, गांधीवादी विचारक अजय त्रिवेदी, श्रवणराम पटेल, हंसराज गहलोत ,जिला परिषद के विकास अधिकारीगण एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण तथा गांधीवादी विचारक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement