District Executive Meeting Concludes, Letters, Pamphlets, and Publicity Discussed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:04 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, पत्रों, पंपलेट एवं प्रचार-प्रसार की चर्चा

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 6:54 PM (IST)
जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, पत्रों, पंपलेट एवं प्रचार-प्रसार की चर्चा
-सम्मान समारोह का आयोजन 27 दिसम्बर को टोंक। बैरवा धर्मशाला में रविवार को प्रात: 10.30 बजे जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष चिरंजी लाल बैरवा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि उप निदेशक दिनेश कुमार बैरवा व विशिष्ट अतिथि मुख्य लेखाधिकारी नंदकिशोर बैरवा रहे। जिलामंत्री अनिल कुमार नागर ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 के आयोजन स्थल के निर्धारण पर सदन में चर्चा कर सर्वसम्मति से परिणय मैरिज गार्डन, हाउसिंग बोर्ड टोंक, कृषि मंडी के सामने रखा गया। सम्मान समारोह का आयोजन 27 दिसम्बर को होगा, सम्मान समारोह हेतु आवेदन पत्रों, पंपलेट एवं प्रचार प्रसार पर चर्चा की गई। पम्पलेट/आवेदन पत्रों के फॉर्मेट को अंतिम रूप दिया गया और प्रचार प्रसार पर जोर देने की बात की, सदस्यता अभियान की प्रगति पर सभी से रिपोर्ट एकत्रित की गई और भामाशाह बनाने पर अधिक जोर दिये जाने का निर्णय लिया गया। पंचायत प्रमुख की नियुक्ति प्रगति की समीक्षा की गई। तहसील स्तर पर चार्ज हस्तांतरण एवं कैश बुक संधारण की विस्तृति समीक्षा की गई। मीटिंग में दिनेश बैरवा, बाबू लाल सोंधीफल मदन लाल बैरवा, अनिल कुमार नागर, दीनदयाल टाटावत, प्रधान बैरवा, सतीश कुमार बैरवा, जितेंद्र बैरवा, हनुमान बादाम मदनमोहन बैरवा, नंदकिशोर बैरवा, राजू लाल बैरवा, रामप्रकाश बैरवा, बंशी लाल बैरवा, दिनेश बैरवा, ओमप्रकाश बैरवा, हरदयाल बैरवा, प्रभु लाल बैरवा, फूलचंद बैरवा, रामनिवास बैरवा, विनोद कुमार बैरवा, रामजीलाल बैरवा और प्रहलाद टाटावत आदि उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement