Dispute case between asha bahu and staff nurse-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 2:07 am
Location
Advertisement

आशा बहू और नर्स ने की मारपीट, आरोपी आशा बहू पर अधीक्षक ने की कार्रवाई

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 3:48 PM (IST)
आशा बहू और नर्स ने की मारपीट, आरोपी आशा बहू पर अधीक्षक ने की कार्रवाई
फैजाबाद। रुदौली सीएचसी में आशा बहू और स्टाफ नर्स के बीच हुई मारपीट के बाद सीएचसी अधीक्षक ने आरोपी आशा बहू पर कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्त कर दी है। जबकि दोनों पक्षों ने पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

मामला बुधवार का है जब आशा बहू नर्मदा राय प्रसव पीड़िता सुनीता को लेकर सीएचसी पहुंची और डॉक्टर अन्जू जायसवाल को दिखाने के लिए गई। लेकिन मौके पर डॉक्टर के उपलब्ध नहीं होने पर आशा बहू ने नर्स सुषमा त्रिवेदी से पीड़िता को देखने की बात कही। जिसके बाद नर्स के मना करने पर बहस और मारपीट हो गई। बाद में अस्पताल के कर्मचारियों ने मामला शांत कराया।

कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं गुरुवार सुबह विरोध जताने के लिए सीएचसी कर्मचारियों ने एक घंटे तक चिकित्सा सेवाओं को बंद रखा। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि स्टाफ नर्स से विवाद करने वाली आशा बहू नर्मदा राय की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement