Advertisement
गर्भवती महिला की हत्या का खुलासा : पूर्व प्रेमी ने गिरवी रखे मोबाइल को छुड़ाने के लिए मृतका के पहने गहने पाने की लालसा में की थी हत्या
एसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि 8 मई को बालोरिया सात खलिया जंगल में एनीकट के पास एक महिला की पुरानी सड़ी गली लाश पड़ी होने की सूचना पर एएसपी भागचंद मीणा व एसएचओ इंद्रजीत परमार मौके पर पहुंचे। मृतका की पहचान रामकन्या मीणा पत्नी गौतम निवासी गांगाखोह थाना सुहागपुरा के रूप में की गई। मृतका के पिता राधेश्याम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि करीब 15 दिन पहले उसकी बेटी रामकन्या कला यात्रा के कार्यक्रम के कारण ससुराल आई थी। 2 मई को बाजार में जाने की कह कर निकली थी, तब से वापस नहीं लोटी। मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया।
घटना की गंभीरता को देख एएसपी भागचंद मीणा व सीओ यशोधन पाल सिंह और एसएचओ इंद्र जीत पवार एवं एसएचओ सालम गढ़ पेशावर खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गोपनीय तरीके से हासिल की गई जानकारी, साइबर सेल की मदद व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतका के पूर्व प्रेमी और पड़ोसी श्रवण मीणा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि 2 मई को रामकन्या सुहागपुरा बाजार गई थी। आरोपी श्रवण उसे बहला-फुसला कर बालोरिया के जंगल में ले गया। जहां रुपयों की आवश्यकता होना बता रामकन्या से पहने गहने देने को कहा। मना करने पर गुस्से में आकर 5 माह की गर्भवती रामकन्या के पेट में लात मार और उसी की लुगड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी। बाद में गले में पहने गहने और हाथ में पहने चांदी का कड़ा निकाल लिया। पांव में पहने कड़े नहीं निकल पाए। लाश को रतनजोत की झाड़ियों में छिपा भाग गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement