Disclosure of robbery incident by taking old businessman and his hostage, two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 2:27 pm
Location
Advertisement

वृद्ध व्यापारी और उसके बंधक बनाकर डकैती की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 9:09 PM (IST)
वृद्ध व्यापारी और उसके बंधक बनाकर डकैती की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़। गोगामेडी थाना क्षेत्र के कणाउ गांव निवासी बुजुर्ग व्यापारी और उसके पोते को घर में गन पॉइंट पर बंधक बनाकर 1 किलो चांदी की ज्वेलरी तथा एक लाख रुपए नगद लूट कर ले जाने की घटना का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने पीड़ित के गांव के ही रहने वाले एक आरोपी युवक विकास महला पुत्र मघाराम को गिरफ्तार कर एक अन्य युवक को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया।
एसपी अजय सिंह ने बताया कि कणाउ गांव निवासी 77 वर्षीय व्यापारी रामचंद्र खाती ने थाना गोगामेडी में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 18 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे छह हथियारबंद व्यक्ति उनके घर में घुसे। जिन्होंने गन पॉइंट पर 19 वर्षीय पोते जतिन व उसे बंधक बना रस्सी-तोलिये से बांध दिया। संदूक के अंदर रखी चांदी की बनी 1 किलोग्राम की ज्वेलरी और पेटी में रखें 1 लाख रुपये लूट कर ले गए। पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज ओमप्रकाश एवं एसपी अजय सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार व सीओ नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन एवं एसएचओ अजय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज एवं संदिग्ध स्थानों के बीटीएस डम्प डाटा प्राप्त किए गए। जिनका बारीकी से विश्लेषण किया गया। इसी दौरान घटना में शामिल हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई।
संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल्स एवं मुखबिर की सहायता से पुलिस ने डकैती की वारदात का खुलासा कर घटना में शामिल मुलजिम विकास महला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ में बताया कि इस घटना में उसके अलावा चार अन्य व्यक्ति शामिल थे। खर्चे के लिए पैसों की कमी होने के कारण उन्होंने गांव के ही समृद्ध अनाज व्यापारी रामचंद्र खाती को टारगेट बनाया।
इसके उपरांत एक अन्य मुलजिम को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिसकी शिनाख्त परेड होना बाकी है। गिरफ्तार आरोपी विकास महला पूर्व में भी मारपीट, हत्या का प्रयास, डकैती की वारदात में शामिल रहा है। दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, इनसे ओर भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement