Advertisement
माघ पूर्णिमा पर जयपुर के भक्तों ने श्रद्धालुओं को भंडारा लगा किया प्रसाद वितरित

- जयपुर से आए करीब 500 श्रद्धालु भक्तो ने गिरिराज परिक्रमार्थियो को किया प्रसाद वितरित
गोवर्धन। जयपुर के श्रद्धालु भक्तों ने गिरिराज परिक्रमा में भंडारा लगा कर परिक्रमर्थियो को प्रसाद वितरित किया। जयपुर के सेवाभावी भक्तो का यह 21 वा विशाल भंडारा है।
जयपुर के किशनपोल स्थित अटल छत्र बिहारी जी मंदिर के महंत नरेंद्र दास महाराज के सानिध्य में 21 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया। बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित मोदी भवन , कोमल धाम आश्रम तक विशाल भंडारा लगाया गया। भंडारे में परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी के साथ छैना मिठाई जमकर वितरित की गई। भंडारे में धार्मिक भजनों पर श्रद्धालुओं के साथ आयोजक भी नाच नाच कर परिक्रमर्थियो को प्रसाद वितरित कर रहे थे।
अटल छत्र बिहारी जी मंदिर के महंत नरेंद्र दास महाराज ने बताया की करीब 500 भक्त जयपुर से उनकी अगुवाई में यह दो दिवसीय भंडारे में आए है। ये उनका 21 वा भंडारा है। वही सचिन शर्मा छोटे महाराज ने बताया की हर वर्ष के अंतिम दिन से शुरू होकर नई साल के प्रथम दिन तक महाराज जी के सानिध्य में विशाल दो दिवसीय भंडारा आयोजित होता चला आ रहा है। गिरीराज जी की कृपा से माघ पूर्णिमा पर इस बार ये आयोजन करने का सौभाग्य मिला है। गिरीराज तलहटी में आकर सुकून मिलता है।
इस अवसर पर छोटे महाराज, प्रवीण शर्मा, आयोजन प्रबंधक राजेंद्र सोनी, प्रेम चंद सैनी, मनीष लालवानी सहित अनेकों महिला पुरुष भक्त भंडारे में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।
गोवर्धन। जयपुर के श्रद्धालु भक्तों ने गिरिराज परिक्रमा में भंडारा लगा कर परिक्रमर्थियो को प्रसाद वितरित किया। जयपुर के सेवाभावी भक्तो का यह 21 वा विशाल भंडारा है।
जयपुर के किशनपोल स्थित अटल छत्र बिहारी जी मंदिर के महंत नरेंद्र दास महाराज के सानिध्य में 21 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया। बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित मोदी भवन , कोमल धाम आश्रम तक विशाल भंडारा लगाया गया। भंडारे में परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी के साथ छैना मिठाई जमकर वितरित की गई। भंडारे में धार्मिक भजनों पर श्रद्धालुओं के साथ आयोजक भी नाच नाच कर परिक्रमर्थियो को प्रसाद वितरित कर रहे थे।
अटल छत्र बिहारी जी मंदिर के महंत नरेंद्र दास महाराज ने बताया की करीब 500 भक्त जयपुर से उनकी अगुवाई में यह दो दिवसीय भंडारे में आए है। ये उनका 21 वा भंडारा है। वही सचिन शर्मा छोटे महाराज ने बताया की हर वर्ष के अंतिम दिन से शुरू होकर नई साल के प्रथम दिन तक महाराज जी के सानिध्य में विशाल दो दिवसीय भंडारा आयोजित होता चला आ रहा है। गिरीराज जी की कृपा से माघ पूर्णिमा पर इस बार ये आयोजन करने का सौभाग्य मिला है। गिरीराज तलहटी में आकर सुकून मिलता है।
इस अवसर पर छोटे महाराज, प्रवीण शर्मा, आयोजन प्रबंधक राजेंद्र सोनी, प्रेम चंद सैनी, मनीष लालवानी सहित अनेकों महिला पुरुष भक्त भंडारे में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मथुरा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
