Advertisement
चोर बेखोफ , एक ही रात में दो दुकानों को बनया निशाना

फरीदकोट। न्यू कैंट रोड पर बनी जनरल स्टोर और डेरी की दुकानों पर देर रात चोरो
ने बड़ी आसानी से 30 हजार नगद और 20 हजार का सामान चोरी कर फरार हो गये । सुरिंदर कुमार के बाबा चाँद डेरी और जनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि देर रात 10 बजे दुकान बंद कर घर गया। सुबह 8
बजे दुकान खोने लगा तो पता चला के दुकान का स्टार के दोनों ताले टूटे हुये
है जब दुकान का स्टार उठा कर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था
दुकान दार ने बतया के उसके पास किसी का 30 हजार रुपये भी दुकान के गल्ले
में पड़े थे जिसे चोर चोरी कर ले गये। दुकान का महंगा सामान भी चोरी हो गया
करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है । इस मोके पर एक और दुकानदार उजागर जनरल
स्टोर का ताला टुटा मिला पर इस दुकान के सेंटर वाला ताला चोरो से नहीं खुला
जिस कारन इस दुकान का नुकसान होने से बच गया सुरिंदर ने मीडिया को बतया
के चोर चोरी करने के बाद दुकान के पास ही थोड़ी दूर दो कोल्ड ड्रिंक की बोतले
मिली है जिसे चोर चोरी करने के बाद आराम से पी खा के फिर गये है । फरीदकोट का
यह पॉश इलाका माना जाता है और रात के समे इस इलाके में पहले भी कई
चोरिया हुई है पर कोई पुलिस की पीसीआर इस इलाके में रात के समे में
गश्त नही होता इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शक के आधार पर एक आदमी को भी पकड़ा है जिसे पुलिस पूछ ताछ कर रही है।
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
