Deoria: Police station in-charge slaps youth in the middle of the intersection, video goes viral-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 6:56 pm
Location
Advertisement

देवरिया : थाना प्रभारी ने बीच चौराहे पर युवक को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 नवम्बर 2024 3:12 PM (IST)
देवरिया : थाना प्रभारी ने बीच चौराहे पर युवक को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
देवरिया। देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के आदर्श चौराहे पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने के लिए आई। अतिक्रमण हटाने के विरोध में दुकानदारों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, लेकिन वहीं एक युवक अतिक्रमण के नीचे खड़ा होकर कुछ बात कर रहा था, जो थाना प्रभारी को बुरी तरह से नाराज कर गया।


गुस्से में थाना प्रभारी ने युवक को बीच चौराहे पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना देखते ही देखते शहर में चर्चा का विषय बन गई और युवक को थाने में बंद कर दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी युवक को थप्पड़ मारते हुए, उसे थाने ले जाते हैं। अब इस वीडियो पर पुलिस और प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement