Demand to increase security at many sensitive polling stations of Uchana Kalan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:19 pm
Location
Advertisement

उचानाकलां के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग

khaskhabar.com : रविवार, 29 सितम्बर 2024 5:14 PM (IST)
उचानाकलां के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग
उचाना कलां। जननायक जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। जेजेपी ने पत्र के जरिए आयोग से उचाना विधानसभा क्षेत्र के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दिन सुरक्षा बढ़ाने और वीडियोग्राफी करवाने की मांग की है। जेजेपी ने बताया कि पांच अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा के लिए चुनाव है और इसे देखते हुए जेजेपी एक गंभीर विषय आयोग के संज्ञान में डाल रही है।

जेजेपी ने बताया कि उचाना के गांव डूमरखां कलां, डूमरखां खुर्द, खरक भुरा, उचाना कलां, उचाना मंडी, घोघड़िया, संडील, उचाना खुर्द व झील में मतदान केंद्र बेहद संवेदनशील है और ऐसे में यहां झगड़ा होने, फर्जी मतदान होने का पूरा-पूरा अंदेशा है।
जेजेपी ने आयोग से मांग करते हुए कहा कि किसी तरह से मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए चुनाव आयोग पहले से ही इन संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ वीडियोग्राफी के लिए तुरंत पुख्ता प्रबंध करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement