Demand to give a gift of happiness to 27,000 ration dealer families in the state on Diwali-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

दीपावली पर प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर परिवारों को खुशियों की सौगात देने की मांग

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 7:19 PM (IST)
दीपावली पर प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर परिवारों को खुशियों की सौगात देने की मांग
लालसोट। राजस्थान के करीब 27 हजार राशन डीलर परिवारों को दीपावली से पहले खुशियों की सौगात देने की मांग को लेकर राशन डीलर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने में ये डीलर दिन-रात मेहनत कर आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं, ऐसे में सरकार को भी इनके हित में कदम उठाने चाहिए। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि दीपावली पर्व पर सभी राशन डीलरों को एक-एक हजार रुपये का बोनस दिया जाए, जिससे उनके परिवारों को भी त्योहार की खुशियों में शामिल होने का अवसर मिले। साथ ही राशन डीलरों से वृक्ष मित्र के रूप में वृक्षारोपण कार्य करवाकर उनका मानदेय निर्धारित करने की मांग की गई है। इसके अलावा सभी डीलरों को समान आय सुनिश्चित करने हेतु आवंटन का समानीकरण करने, खाद्यान्न अनलोडिंग राशि का वहन परिवहनकर्ताओं से करवाने, तथा आईरिस मशीनों के कारण कमीशन में हो रही 4 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती बंद करने की भी मांग की गई है।
ज्ञापन में सरकार द्वारा डीलर्स कमीशन नियमित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए यह भी अनुरोध किया गया है कि लंबित बिलों के भुगतान हेतु 46 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जाए। साथ ही अन्नपूर्णा भंडार योजना को गुजरात मॉडल की तर्ज पर विकसित कर गरीब परिवारों को चना, तेल, नमक, दाल, चीनी जैसी दैनिक उपयोगी वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है।
अंत में यह भी मांग की गई है कि दीपावली के शुभ अवसर पर राशन डीलर्स के मानदेय की घोषणा की जाए तथा आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाए, ताकि राज्य के 27 हजार राशन डीलर परिवारों को भी आर्थिक और सामाजिक सम्मान मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमराज मीणा सहित अन्य को राशन डीलर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement