Advertisement
बैंकों में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह, रिक्त पदों पर भर्ती और ओपीएस पेंशन लागू करने की माँग, आंदोलन की तैयारी
बैठक में काश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी राज्यों से कॉमर्शियल, निजी, सहकारी व ग्रामीण बैंकों से अधिकारी नेताओं ने भाग लिया। एआईबीओए राजस्थान से महासचिव नरेश शर्मा, उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा, सचिव विपिन वर्मा ने प्रतिनिधित्व किया। एआईबीओए महासचिव एस नागराजन ने बैठक में महासचिव रिपोर्ट के साथ एजेंडा पेश किया। जिस पर विभिन्न राज्यो से तीस प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया। बैठक को सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने संबोधित करते हुए एजेण्डे पर विचार रखें। महासचिव नरेश शर्मा ने बैठक में आगन्तुक सभी प्रतिनिधियों का स्वागत भाषण किया।
आमेरा ने बताया कि एआईबीओए की दो दिवसीय बैठक में बैंकिंग उद्योग की दिशा व दशा, सरकार व प्रबन्धन की रीति नीति के साथ मुख्य माँगे बैंकों में वर्क लाइफ़ बैलेंस के लिए पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह, रेग्युलेटेड वर्किंग ऑवर लागू करने, दो लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने, ओपीएस पेंशन लागू करने, ग़ैर बैंकिंग उत्पाद बिकी पर रोक लगाने, सहकारी बैंकिंग ढाँचे में टू टियर व्यवस्था लागू कर अपैक्स बैंक में सीसीबी मर्जर कर ग्रामीण बैंक की तरह एक राज्य में एक सहकारी बैंक बनाने की भारत सरकार से माँग की गई। बैठक में सभी माँगो पर प्रस्ताव पारित कर देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया।
आमेरा ने बताया कि बैठक के साथ ही ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा बैंक अधिकारियों के वर्क लाइफ़ बैलेंस व स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए दो दिन मैडिटेशन वर्क शॉप भी आयोजित कर अभ्यास सैशन करवाए गए। संस्थान द्वारा सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद कर प्रतीक चिन्ह भेट किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सिरोही
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement