Delhi-NCR air is worst, Faridabad pollutes 21 times Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:44 pm
Location
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब, फरीदाबाद 21गुना प्रदूषित

khaskhabar.com : रविवार, 28 अक्टूबर 2018 10:12 PM (IST)
दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब, फरीदाबाद 21गुना प्रदूषित
इस बीच दिल्ली के 36 में से 16 इलाकों में रविवार सुबह से शाम तीन बजे तक लगातार वायु गुणवत्ता अति खराब या अत्यंत खराब पाई गई। इन 16 इलाकों में वायु प्रदूषण पर निगरानी रखी जाती है। दिल्ली के कुल 18 इलाकों में वायु गुणवत्ता अति खराब दर्ज की गई। 36 में से केवल दो इलाकों में वायु गुणवत्ता सामान्य से खराब पाई गई है। दिल्ली में द्वारका, आनंद विहार, रोहिणी, मुंडका, बवाना, मथुरा रोड, दिल्ली टेक्निकल विश्वविद्यालय, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस, पंजाबी बाग, आर.के. पुरम, सोनिया विहार, विवेक विहार और वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाके हैं। सीपीसीबी के मुताबिक, दिवाली तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे और उसके बाद प्रदूषण और खराब होता सकता है।
-आईएएनएस

2/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement